अंबानी खानदान में हर जश्न को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है।
फिर तो बात अब मुकेश अम्बानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी की है।
राधिका और अनंत की शादी जुलाई में है लेकिन अभी से जश्न की शुरुआत हो गई है।
इन दिनों राधिका और अनंत के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन चल रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान अनंत, राधिका, मुकेश और नीता पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।
नीता अंबानी और मुकेश अंबानी ने साथ में फोटो क्लिक करवाई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राधिका और अनंत की शादी 12 जुलाई को होगी।
YODHA – OFFICIAL TRAILER | जल्दी देखें पूरी वीडिओ
ऊपर करें